हमीरपुर , 04मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के
हमीरपुर विद्युत उपमंडल लंबलू में नई लाइनों के कार्य के चलते गांव लंबलू, ठनकरी, खनेऊ, झटवाड़, गसोता, बालू, भरठयाण, बरालू, भ्यूट, बडोल, पडोला, चमनेड, झमरेडा, ब्ल्यूट, सरली, बरोहा, तरोपका, छयोड़ी, बोहनी, मुलाना, गुदवीं, लगवान, थाना, बफड़ीं, हरनेड और आस-पास के गांवों में 4 मार्च से 11 मार्च तक प्रतिदिन सुबह साढे नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से बाधित रह सकती है।
सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
No comments:
Post a Comment