हमीरपुर ,06 मार्च (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते पंजोत-ललयार-बगवाड़ा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 8 से 17 मार्च तक बंद रहेगी।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पंजोत-ललयार-बगवाड़ा सडक़ पर यातायात 8 से 17 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पंजोत-धरयाड़ा सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पंजोत-ललयार-बगवाड़ा सडक़ पर यातायात 8 से 17 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पंजोत-धरयाड़ा सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment