Sunday, March 6

हमीरपुर : 17 मार्च तक बंद रहेगी पंजोत-ललयार-बगवाड़ा सडक़

हमीरपुर ,06 मार्च (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में  सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते पंजोत-ललयार-बगवाड़ा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 8 से 17 मार्च तक बंद रहेगी।
     इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए पंजोत-ललयार-बगवाड़ा सडक़ पर यातायात 8 से 17 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पंजोत-धरयाड़ा सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment