ऊना, 18मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में अंब उपमंडल के अंतर्गत आज सुबह बाबा बड़वाग सिंह मेडी में गुब्बारों में हवा भरने वाले सिलेंडर के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक बालक सहित तीन अन्य घायल हो गए ।
मृतक की पहचान नेक राज ( 52 ) जलालाबाद (फाजिल्का ) के रूप में हुयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडी साहब में आज होला मोहल्ला के नौवें दिन अचानक गुब्बारों में हवा भरने वाले सिलेंडर फट गया ,जिसमें नेक राज की टांग अलग हो गई ,जबकि अमृतसर के गुरमीत सिंह (66 ) ,जगरूप सिंह (20)जिला गुरदासपुर को आखों और टांगों में चोटें आई हैं। हादसे में गुरदासपुर के ऐकम सिंह(5 )का चेहरा जल गया।
सभी घायलों को अम्ब अस्पताल में ले जाया गया, जहां से नेक चंद और गुरमीत सिंह को गुरदासपुर भेजा गया है । जहाँ पर नेक चंद की मौत हो गयी । ऊना एएसपी प्रवीण धीमान ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment