Friday, March 25

ऊना में फायरिंग, महिला की मौत

ऊना, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के दौलतपुर चौक के सुरंगद्वारी के पास आज एक मोटरसाइकिल पर की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक  घायल हो गया । 
   मृतका की पहचान रक्षा देवी के रुप में की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव टेंटपला (होशियारपुर)  निवासी रजनीश अपनी मौसी के साथ मोटरसाइकिल से 
दौलतपुर चौंक आ रहा था। रास्ते में एक सुनसान जगह पर रजनीश के भतीजे ने उन पर गोलाबारी कर दी, जिसमें उसकी मौसी की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में रजनीश के बाजू में गोली लगी। 
     रजनीश को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
   पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले  की जांच शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment