Tuesday, March 15

अनुराग ठाकुर ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में ' इंडोर स्टेडियम और वेटलिफ्टिंग हॉल का शिल्यान्यास किया

  

काँगड़ा , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) केन्दीय मंत्री  अनुराग ठाकुर ने आज काँगड़ा जिला के   रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां  में  'खेलो इण्डिया' के तहत इंडोर स्टेडियम और वेटलिफ्टिंग हॉल का शिल्यान्यास किया !
 श्री ठाकुर का  हिमाचल प्रदेश पहुंचने  अनेक मण्डल के सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 


       उनका आज प्रातः धर्मशाला एयरपोर्ट पहुंचने पर  प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

No comments:

Post a Comment