Friday, March 4

नगरोटा बंगवा:- दरंग के पास जीप ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक भाई की मौत दूसरा गंभीर

कांगडा , 04मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में दरंग के पास कल एक तेज रफ्तार जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां के दो भाई अपनी  मोटरसाइकिल से पालमपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान एक जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर हालत में राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा ले जाया गया जहां पर एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
    भवारना पुलिस ने आरोपी जीप चालक को गिरफ्तार कर  उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। भवारना थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन तेज गति से न चलायें। उन्होने आमजन से  अपील की कि अगर ऐसा हादसा  हो जाए तो घायलों को अस्पताल पहुंचाए न कि मौके से भाग जाएं। 

No comments:

Post a Comment