Sunday, March 13

ठाकुर ने शाहपुर में राज्य के पहले ड्रोन पायलट स्कूल का उद्घाटन


काँगड़ा , 13मार्च (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल काँगड़ा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में कहा कि ड्रोन आधुनिक युग की तकनीक है, जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित कर इसे रोज़मर्रा के कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। 

     श्री ठाकुर ने  शाहपुर में राज्य के पहले ड्रोन पायलट स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ड्रोन एक नवाचार तकनीक है, जिसे फसलों पर निगरानी रखने के अतिरिक्त कीटनाशक के छिड़काव आदि के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य सरकारों को ड्रोन तकनीक को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने का आग्रह किया है।


  उन्होंने  कहा कि राज्य में ड्रोन तकनीक का उपयोग भूमि की हदबन्दी तथा जनसंख्या वाले क्षेत्रों में दस्तावेज तैयार करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन के उपयोग का सबसे बड़ा लाभ है कि यह न केवल किफायती है, बल्कि यह समय की बचत भी करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ड्रोन तकनीक युवाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा और युवाओं को इस तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

  

No comments:

Post a Comment