Friday, March 11

पंजाब में चला झाड़ू, आम आदमी पार्टी की सरकार

चंडीगढ़, 11मार्च(3आईन्यूज )पंजाब में कल हुई चुनाव मतगणना  की 117 सीटों पर आम आदमी पार्टी(आप) ने 92 सीटें जीत कर राज्य मे अपनी सत्ता कायम की। 
   आप ने राज्य में अपनी विरोधी पार्टियों का बुरी तरह पराजित करते हुए अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया। आप के बाद कांग्रेस ने 18, शिरोमणि अकाली दल ने 3, भाजपा 2, निर्दलीय एक और बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट जीती ।  

No comments:

Post a Comment