Thursday, March 10

आप जीत के पथ पर ,



इस इंकलाब के लिए पंजाब के  लोगों को बधाई 
नई दिल्ली , 10 मार्च (3आईन्यूज) आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत की ओर अग्रसर पार्टी के  लिए पंजाब की जनता का आभार व्यक्त किया है ।
    श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि  ..इस इंकलाब के लिए पंजाब के  लोगों को बधाई.. । 
 गौरतलब है कि आप पंजाब में आज चल रही 117सीटों की  मतगणना में सभी पार्टियों को पछाडते हुए 88 सीटों पर बढत बनाये हुए है। 
पंजाब में मुख्यमंत्री  प्रत्याशी भगवंत मान 50हजार मतों से बढत बनाये है। 

No comments:

Post a Comment