Tuesday, March 8

मंडी : कार पुल के नीचे गिरी,चालक की मौत

मंडी, 08 मार्च(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के पंडोह में कल एक कार के पुल के नीचे गिरने से उसके चालक की मौत हो गई। 
    मृतक की पहचान मंडी के योग राज शर्मा (55) के रूप में की गई है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मंडी से अपने ससुराल पंडोह आया हुआ था और रास्ते में कार बेकाबू होकर पुल के  नीचे जा गिरी। 
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया   है।

No comments:

Post a Comment