Wednesday, March 9

सुबाथू: कार गंबर नदी में गिरी, भाई -बहन की मौत

सोलन, 09 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला में आज दोपहर धर्मपुर पुलिस थाना के अंतर्गत सुबाथू क्षेत्र में एक कार बेकाबू होकर नदी में जा गिरी जिसमें भाई -बहन की मौके पर ही मौत हो गई। 
      मृतकों की पहचान दाड़लाघाट के कशलोग गांव के  परीक्षित(32) और अंकिता(30) के रूप में  की गई है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन अपनी दादी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। रास्ते में गंबरपुल से कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। 
     घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। 

No comments:

Post a Comment