शिमला,05मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश बेरोजगार सेवा चयन संघ लिमिटेड(HPUSSAL) ने विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है।
यह जानकारी रिक्रूटमेंट ब्रांच मैनेजर अश्वनी कुमार ने मीडिया को दी। उन्होने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के 597 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
श्री कुमार ने बताया कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा ,फोन नंबर, आधार कार्ड,पैन कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र नया,हिमाचली बोनाफाइड,
रोजगार कार्यालय पहचान पत्र और शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र भेजना होगा।
उन्होने बताया कि आवेदन प्रमाण पत्रों की नकल प्रतियां 85808-32076 व्हाट्सएप नंबर पर भेजी जा सकती हैं।
पदों के लिए 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस 10500/- से लेकर 27300/- ग्रेड-पे दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2022 है।
No comments:
Post a Comment