चंबा , 17 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में
चंबा -भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ामुख के पास कल एक कार के रावी नदी में गिरने से कार तीन युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान उल्लांसा गांव के विक्रम सिंह (32) प्यार चन्द (30) और कमल शर्मा (28 ) के रूप में हुई है। चंबा पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment