मंडी, 05अप्रैल(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल शाम क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंच कर दयोड में हुई बस दुर्घटना में घायलों का देखने पहुँचे।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में बस चालक की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया और उनके परिवार को सरकार की ओर से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।
उन्होने जिला प्रशासन को सभी घायलों को त्वरित राहत प्रदान करने तथा अस्पताल प्रशासन को इनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत के तौर पर 2.50 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि पंडोह के पास डयोड में कल दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हुए।
No comments:
Post a Comment