Monday, April 18

भाखड़ा नहर में कार गिरी, पांच मरे


रोपड़, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) पंजाब के रोपड़ में आज सुबह एक कार एक निजी बस से  टकराने के  बाद भाखड़ा नहर में गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई ।
   पुलिस ने  गोताखोरों की मदद से  राजस्थान के सीकर जिला के सतीश पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया और उनके बेटे राजा समेत राजेश और उसकी पत्नी का शव बरामद किया  है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से पर्यटक अपनी कार से हिमाचल प्रदेश में घूमने आए थे।कार में एक बच्चे सहित 7 लोग सवार थे। इनमें से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। 
  पुलिस उपाध्यक्ष रविन्दरपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की  है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 
 

No comments:

Post a Comment