Wednesday, April 13

चंबा में कार खाई में गिरी पिता -पुत्र की मौत, सास-बहु गंभीर घायल

चंबा,13 अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला में आज तड़के चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनुहट्टी के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
  प्राप्त जानकारी के तीसा के थनेईकोठी पंचायत के संदरोता गांव से एक परिवार के चार लोग हरिद्वार से लौट रहे थे, रास्ते में कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि सास और बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।  घायलों को हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में  भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment