Tuesday, April 5

चम्बा में स्कूटी खड्ड में गिरी देवरानी -जेठानी की मौत

चंबा.05  अप्रैल(3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में चम्बा जिला के  मच्छराली में कल शाम एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर के खड्ड में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब देवरानी -जेठानी स्कूटी चलाना सीख रही थी अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गयी । चम्बा पुलिस उपाधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है ।
  मृतकों की पहचान  रितु(32 ) और प्रीति (28 )के रूप में की गयी है  ।   प्रशासन ने  मृतकों के  परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी   है। 


No comments:

Post a Comment