बिलासपुर .08अप्रैल(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के झंडूता थाना के अंतर्गत मझौन के पास आज दोपहर एक कार और टिप्पर की टक्कर में एक युवक और युवती की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के बैरी से ऋषभ चंदेल (21) और जागृति चंदेल (15) भाई -बहन कार से जा रहे थे रास्ते में टिपर ने कार को टक्कर मार दी । दोनों को गंभीर हालत में घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया , जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment