लुधियाना, 08 अप्रैल (3आईन्यूज़ ) पंजाब में लुधियाना के साहनेवाल में एक दवाखाना चलाने वाले बाबा हरभजन सिंह के डेरे पर नकली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी बनकर छापा मारकर लूट के आठ आरोपियों में से पंजाब पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज मीडिया को बताया कि महिला अमनप्रीत सिंह जो बाबा हरभजन सिंह के दवाखाने में पर्ची बनाती थी और उसे निकल दिया दिया गया था । वह ही इस लूट की मुख्यारोपी थी ।उसके साथ पुलिस ने कुलविंदर गोलू, अमनदीप उर्फ अमना, गुरदीप उर्फ जस्सी और एक बर्खास्त पुलिस कांस्टेंबल नवजोत उर्फ ज्योति को गिरफतार किया है ।
पुलिस ने आरोपियों से 55 हजार रुपये नकदी और दो कारें बरामद की हैं।
गौरतलब है कि 8 मार्च की रात साहनेवाल में हरभजन सिंह के डेरे में आरोपी ईडी अधिकारी बनकर आये थे।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज मीडिया को बताया कि महिला अमनप्रीत सिंह जो बाबा हरभजन सिंह के दवाखाने में पर्ची बनाती थी और उसे निकल दिया दिया गया था । वह ही इस लूट की मुख्यारोपी थी ।उसके साथ पुलिस ने कुलविंदर गोलू, अमनदीप उर्फ अमना, गुरदीप उर्फ जस्सी और एक बर्खास्त पुलिस कांस्टेंबल नवजोत उर्फ ज्योति को गिरफतार किया है ।
पुलिस ने आरोपियों से 55 हजार रुपये नकदी और दो कारें बरामद की हैं।
गौरतलब है कि 8 मार्च की रात साहनेवाल में हरभजन सिंह के डेरे में आरोपी ईडी अधिकारी बनकर आये थे।
No comments:
Post a Comment