Monday, April 4

पंडोह के पास एचआरटीसी की बस डंगे से टकरायी ,चालक की मौत

मंडी  , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मंडी में  चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में आज दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक  बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हो 
गए ।  
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है ।  
   प्राप्त जानकारी के अनुसार बस  मनाली से शिमला जा रही थी ।
घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  
पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।   


No comments:

Post a Comment