Tuesday, June 15
भोरंज ब्लॉक में भी 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण जारी
भोरंज 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य खंड भोरंज में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज खंड में उक्त आयु वर्ग के 1476 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन 100-100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों से नियमित रूप से संपर्क किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे 180 लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से होम आइसोलेशन किट भी प्रदान की गई है।
प्रकाश गुप्ता ने इन्नर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से सीएम फंड के लिए एक लाख का चैक दिया
राकेश जम्वाल ने दिया कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए 3,73,043 रुपये का बैंक ड्राफ्ट

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारी वर्गों को इस फंड में उदार अंशदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस निधि का उपयोग संकट के समय जरूरतमंदों व गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सीवर जेटिंग और लीटर पिकिंग मशीनों को रवाना किया
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पावरग्रिड ने हिमाचल प्रदेश को चार विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवीज) प्रदान करने के लिए 1.98 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि वैक्यूम क्लीनर से लैस एक ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन और एक ट्रक माउंटिड कम्पैक्टर गत वर्ष दिसम्बर, 2020 में ही नगर निगम शिमला को सौंप दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि पावरग्रिड की पहल नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी अधोसंरचना सृजित करने में उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह मशीनें शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी। इन आधुनिक प्रौद्योगिकीयुक्त मशीनों से विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के कठिन रास्तों में साफ-सफाई की प्रक्रिया में आसानी होगी।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, उपाध्यक्ष हस्तशिल्प और हथकरघा निगम संजीव कटवाल, प्रधान सचिव शहरी विकास रजनीश, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, निदेशक (कार्मिक) पावरग्रिड वी.के. सिंह, पावरग्रिड के उत्तरी क्षेत्र-प्प् के कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Monday, June 14
हमीरपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में 15-16 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते कुछ क्षेत्रों में 15 और 16 जून को बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि 15 जून को वार्ड नंबर-4, पुलिस थाना, कृष्णा गली तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह साढे 10 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
जबकि, 16 जून को वार्ड नंबर-2, दूरसंचार कार्यालय, अणु कलां तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी सुबह साढे 10 से सायं 4 बजे तक बिजली बंद होगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
18 प्लस के लिए ऊना में 15-18 जून तक प्रतिदिन 2600 वैक्सीन लगेंगेः सीएमओ
ऊना ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में के ऊना में कल 15 जून से 18 जून तक जिला ऊना में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को प्रतिदिन कोविड वैक्सीन दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 15, 16, 17 और 18 जून को युवाओं को डोज दी जाएगी, जिसके लिए जिला ऊना में प्रतिदिन 26 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण स्थान पर 100 डोज लगाई जाएंगी। इस प्रकार 18 प्लस आयु वर्ग में प्रतिदिन 2600 कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि अंब ब्लॉक में 5 स्थानों, बंगाणा में तीन स्थानों, बसदेहड़ा ब्लॉक में 6 स्थानों तथा गगरेट व हरोली में 5-5 स्थानों के साथ-साथ ऊना शहर में दो स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन चार दिनों में डोज लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग के तरीके में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब टीकाकरण से एक दिन पहले युवाओं को ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। इससे पूर्व दो दिन पहले स्लॉट बुक करना होता था। स्लॉट बुक करने का समय भी बदल दिया गया है। पहले जहां ढाई से तीन बजे तक बुकिंग होती थी, वहीं अब दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्लॉट बुकिंग होगी।
सीएमओ ने कहा कि 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी आवश्यक है। पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है। पंजीकरण व स्लॉट बुक करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी सूचना एक एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिना स्लॉट बुक किए किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी, ताकि भीड़ को निंयत्रित किया जा सके। सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।
कोविड-19 के दौरान एम्बुलेंस 108 और 102 निभा रही है महत्वपूर्ण भमिका
शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान एम्बुलेंस सेवा 108 और 102 महत्वपूर्ण भमिका निभा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय एम्बुलंेस सेवा-108 और जेएसएसके-102 ने मरीजों को जांच और परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2020 में कोरोना महामारी के आरम्भ के दौरान 21 जेएसएसके-102 एम्बुलेंस को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड के सैंपल एकत्रित करने के लिए तैनात किया गया था, जिनके माध्यम से आज तक कुल 215074 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस सेवा के अलावा, दूरदराज के क्षेत्रों में घरों के निकट लोगों के कोविड सैंपल एकत्रित करने के लिए जीवन धारा मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिनके माध्यम से 13 जून, 2021 तक 8148 सैंपल एकत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 कोविड-19 के गंभीर मरीजों को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्य में 41712 कोविड पाॅजिटिव मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में जाने के लिए इस सेवा का लाभ उठाया है। इसके अतिरिक्त, जेएसएसके-102 का उपयोग कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से उन्हें घर वापस छोड़ने के लिए किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि जेएसएसके-102 के माध्यम से गत एक सप्ताह में 298 कोविड पाॅजिटिव मरीज विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में और 253 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर वापस पहुंचाए गए है। उन्होंनेे कहा कि जेएसएसके-102 सैंपलिंग वैन के माध्यम से गत एक सप्ताह में 6483 कोविड सैंपल एकत्र किए गए है।
प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही
शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में गत सप्ताह प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही
ये जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि गत सप्ताह में प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है। 7 जून से 13 जून, 2021 तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए है। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह राज्य में 142357 कोविड जांच की गई, जो कि एक सप्ताह की अवधि में किए गए परीक्षणों में अभी तक सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 170 पाॅजिटिव मामले सामने आए है और पाॅजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत रही है। चंबा में 410 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, हमीरपुर में 223 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, कांगड़ा में 723 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत, किन्नौर में 87 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कुल्लू में 165 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 47 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में 602 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, शिमला में 336 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत, सिरमौर में 218 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, सोलन में 220 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत और ऊना में 250 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही है।
होशियार सिंह ने वन भूमि स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के देहरा विधायक होशियार सिंह ने वन भूमि स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
राज्य में आने वाले लोगों की कोविड ई-पास साॅफ्टवेयर के माध्यम से होगी निगरानी
शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए, सरकार ने राज्य में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर आवश्यकता की शर्त को हटा दिया है, लेकिन साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए कही।
श्री ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में अन्तरराज्यीय आवाजाही की अनुमति दी गई है और हिमाचल प्रदेश ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कोविड ई-पास साॅफ्टवेयर में पंजीकरण के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवेश करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को अब इस आॅनलाइन साॅफ्टवेयर में अपना विवरण दर्ज करना आवश्यक है और उनके आगमन का विवरण सभी संबंधित हितधारकों के साथ सांझा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल व्यवसायियों को राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रणाली का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पर्यटकों से सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और फेसमास्क पहनने व परस्पर दूरी के नियम के अनुपालन का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लोगों को वैक्सीन की लगभग 25.17 लाख खुराकें लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को समय पर पूरा करने के प्रयास जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने कुलदीप सिंह राठौर की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया
शिमला ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की माता मल्की देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका गत सायं जिला शिमला स्थित पैतृक गांव कुमारसैन में निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
14 जून, 2021 को टीकाकरण के लिए 25951 लोगों ने किया पंजीकरण