Wednesday, June 23

एक जुलाई से वाॅल्वो सहित सभी अन्तरराज्यीय बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी

शिमला, 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने  एक जुलाई से वाॅल्वो बसों सहित सभी अन्तरराज्यीय बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी और ई-पास की जरूरत नहीं  होगी ।
  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक जुलाई से  सभी सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होंगे। 
सभी दुकानों के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से सांय 8 बजे होगा जबकि रेस्टोरेट्स रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे।   सामाजिक समारोह में इन्डोर क्षमता का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50 लोग, जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं।
   मंत्रिमण्डल ने 12वीं कक्षा के थ्योरी अंकों की गणना करने के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को 10 प्रतिशत, ग्याहवीं कक्षा के परिणाम को 15 प्रतिशत और प्रथम व द्वितीय टर्म एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55 प्रतिशत का महत्त्व (वेटेज) देने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय के परिणाम को 5 प्रतिशत का महत्त्व देने और आंतरिक मूल्यांकन को 15 प्रतिशत महत्त्व देने के आधार पर फार्मूला अनुमोदित किया। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जुलाई, के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे।
   गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दी। कुल्लू जिले में 23 जुलाई से 14 अगस्त, तक 23 दिनों का अवकाश होगा। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति में इस वर्ष एक जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश रहेगा। सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों मंे अध्यापक एक जुलाई, 2021 से पाठशाला में आना आरम्भ करेंगे। जबकि छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

हिमाचल में मेलों के अनुदान में वृद्धि


 

शिमला, 23 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि में वृद्धि की है।
    प्रदेश सरकार ने जिला स्तर के मेलों की अनुदान राशि 30,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, राज्य स्तर के मेलों की एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख और अन्तरराष्ट्रीय मेलों की तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है।
    प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नुरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेला अधिसूचित किया है।

हमीरपुर में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी

हमीरपुर 23 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार हमीरपुर में भी कोरोना कफ्र्यू में एक बार फिर कई रियायतें दी गई हैं।
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने आज आदेश जारी किए हैं ।
  उन्होंने बताया कि अब सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकती हैं। दवा की दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर पहले की तरह ही कोई समय सीमा नहीं रहेगी। रेस्तरां, बार, ढाबे और खाने की अन्य दुकानें रात 10 बजे तक खुली रह सकती हैं। जिलाधीश ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित नियमों और सावधानियों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
  सभी सरकारी-अद्र्ध सरकारी कार्यालय, संस्थान, स्थानीय निकायों के कार्यालय और अन्य कार्यालय पहली जुलाई से 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। मेडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज, नर्सिंग संस्थान और फार्मेसी कालेजों को खोलने के आदेश पहले ही हो चुके हैं। अब इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी कालेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी पहली जुलाई से खुलेंगे। अन्य सभी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान तथा कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेेंगे। धार्मिक स्थलों को भी पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन इनमें केवल दर्शन की ही अनुमति होगी। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जागरण और अन्य आयोजन पर पाबंदी रहेगी। सिनेमा हॉल, सभागार, पार्क, क्लब और जिम केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं। खेल परिसर भी खेलकूद गतिविधियों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी।
  सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, मनोरंजन, विवाह और अन्य सार्वजनिक समारोह इंडोर आयोजन स्थलों पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तथा अधिकतम 50 लोगों की संख्या के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। खुले आयोजन स्थलों पर अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग भाग ले सकते हैं। अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पहली जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने  कहा कि आम जनता के लिए मास्क के प्रयोग और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने जैसे नियम सख्ती से लागू रहेंगे। पान-गुटका के प्रयोग और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी पूर्णतय: प्रतिबंध है।उन्होने जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना संबंधी सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें। इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खन्ना में सडक किनारे खडे सरिया से लदे ट्राले में घुसी बस, 3 मरे

लुधियाना, 23 जून (3आईन्यूज) पंजाब में लुधियाना के खन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाई ओवर पर मार्कफेड मिल के  पास आज तड़के एक यात्री  बस सडक किनारे खडे सरिये से लदे ट्राले में जा घुसी जिसमें बस चालक सहित  तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बस उत्तर प्रदेश से लुधियाना जा रही थी, रास्ते में एक सरिये से लदा एक ट्राला खड़ा था। बस चालक ने उसे नहीं देखा और बस ट्राले में जा घुसी। 
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सुंदरनगर में नौजवान की आत्महत्या

मंडी. 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर  के तहत भोजपुर में कल एक नौजवान ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लगाकर आत्महत्या कर ली। सुंदरनगर  पुलिस उपाधीक्षक गुरबचन सिंह ने घटना की  पुष्टि की है। 
  मृतक की शिनाख़्त शुभांकर (21)के रूप में की गई है। उसने 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर आईआईटी परीक्षा भी पास की थी। 
शुभांकर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल रात वह टहलने गए थे और वापस आ कर बेटे को फंदे पर लटका पाया,  उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शाहपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

कांगडा, 23 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में शाहपुर के  मछियाल गांव में  एक युवक ने आपसी कहासुनी के चलते अपने पिता की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। 
 मृतक की पहचान खुशहाल सिंह (75) के रूप में हुई है।  पुलिस ने आरोपी बबलू (40) को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tuesday, June 22

हिमाचल में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में गिरावट

शिमला, 22जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में एक माह में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है।
    स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 जून, तक कुल 200410 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के दौरान  और कोविड पाॅजिटिव मामलों की संख्या 2711 रह गई हैं।
    उन्होंने कहा कि 14 जून से 20 जून के दौरान कोविड के 1860 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 8899 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 222 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9670 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 158 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 33060 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 434 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1994 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही।
 उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 6355 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 99 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रही। लाहौल स्पीति में कुल 1081 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, मंडी में कुल 24342 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 276 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 11714 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 211 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.8 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 10032 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 116 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत, सोलन में कुल 9626 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 83 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 12437 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 88 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में 51 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।
 
.

दिव्य हिमाचल समूह ने मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए एक लाख रुपये

शिमला, 22जून(3 आईन्यूज) दिव्य हिमाचल समूह की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए एक लाख रुपये का चैक भेंट किया। 
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दिव्य हिमाचल समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का अंशदान संकट के समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दिव्य हिमाचल के विशेष संवाददाता शकील कुरैशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Monday, June 21

20 करोड़ से बनेगा थुरल अस्पताल: परमार

पालमपुर, 21 जून (3 आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष  विपिन परमार ने कहा कि सिविल अस्पताल  थुरल के अतिरिक्त भवन के निर्माण  के लिये 20 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गयी है और संस्थान बेहतर तथा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।
  श्री परमार ने आज थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और   टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर कहा कि सिविल अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिये  आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई गई हैं। 
    उन्होंने कहा कि कोविड वायरस से ग्रसित लोगों को राहत के लिये  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डरोह, रझूँ, दरंग, फरेड, मरांडा, सुलाह, नानाओं तथा जेंद को एक-एक अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र  चंबी, भदरोल, बलोटा, घराणा, सपडूहल, पुन्नर, बोदा, सलोह और घनेटा में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं।
      

 

नवंबर तक 18 से ऊपर आयु के सभी लोगों के टीकाकरण की संभावना : परमार

पालमपुर, 21 जून (3 आईन्यूज) विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में नवंबर के अंत तक  18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।श्री परमार  आज थुरल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और  18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिये आयोजित  टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने के बाद बोल रहे थे।  उन्होंने स्वस्थ उपकेंद्र चांदड़ में भी टीकाकरण अभियान का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुनियां का सबसे बड़ा  टीकाकरण अभियान जिसमे 18 वर्ष से ऊपर आयु  वर्ग के  लोगों की निःशुल्क वैक्सीनेशन की जा रही है इस महाअभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए प्रदेश में 809 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल प्रबंधन के कारण प्रदेश टीकाकरण में  देश भर में शीर्ष पर है और जिला कांगड़ा के ही 6 लाख से अधिक लोगों का सफल टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि सोमवार मंगलवार और बुधवार को ज़िला के 159  टीकाकरण केंद्रों पर पर 18 से 44 वर्ष के लोगों की वैक्सीनेशन बिना किसी बुकिंग के आरम्भ किया गया है। जबकि गुरुवार , शुक्रवार तथा शनिवार को 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में प्रति दिन 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 श्री परमार ने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की  भी बधाई दी और लोगों से स्वस्थ और निरोग रहने के लिये  योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया

शिमला   , 21 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज टाउन हाॅल शिमला से प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया।

   श्री ठाकुर ने इस अवसर पर इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए  कहा कि प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 27.45 लाख खुराकें लगाई जा चुकी है और प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खुराकें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस विशेष अभियान के अन्तर्गत 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को प्रतिदिन लगभग एक लाख खुराकें लगाई जाएंगी। तीन दिवसीय इस विशेष अभियान के दौरान इस आयु वर्ग के लगभग तीन लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।  

  लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र और शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा-क्वार में शत-प्रतिशत जनसंख्या को कवर करने के लिए प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित करके आॅन-स्पाॅट सत्रों के माध्यम से 25 जून, 2021 तक वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक लगाई जाएगी, जिसके लिए यदि आवश्यक हुआ तो रविवार और अन्य छुट्टियों के दिन भी आॅन-स्पाॅट टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए पंजीकरण की शर्त में छूट देने का भी निर्णय लिया है, लेकिन यह प्रक्रिया शहरी क्षेत्रों में लागू रहेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मौके पर ही टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवाने की सुविधा मिलेगी।

  

  

Sunday, June 20

राज्यपाल ने किया डाॅ. अविनाश राय खन्ना की पुस्तक का विमोचन

शिमला , 20 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कल आज राजभवन में राष्ट्रीय रेड क्राॅस सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रभारी डाॅ. अविनाश राय खन्ना द्वारा लिखित ‘माई एक्सपीरियंस डयूरिंग कोविड-19’ पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पुस्तक में लेखक के कोविड काल के दौरान के अनुभवों और विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में लेखों के बारे में विवरण दिया है। उन्होंने पुस्तक में कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान, कोविड महामारी से संघर्ष के प्रेरणादायक विचारों, अनुभवों व संवेदनशील समाधानों के साथ सांझा किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व स्तर के कोरोना योद्धा और महामारी से लड़ने वाले एक योग्य नेता के रूप स्वीकार किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा उनके नेतृत्व में कोरोना महामारी से निपटने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। पुस्तक में उन्होंने कोविड-19 से उबरने के अपने अनुभवों को भी सांझा किया।

 डाॅ. अविनाश राय खन्ना पंजाब मानवाधिकार आयोग के सदस्य और राज्य सभा व लोक सभा के सांसद रह चुके हैं।

पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने की मुख्यमंत्री से भेंट

शिमला , 20 जून (3आईन्यूज)  माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही अमित कुमार नेगी ने शनिवार  यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर एवरेस्ट अभियान के अनुभव उनसे सांझा किए।

  श्री ठाकुर ने अमित कुमार नेगी की सराहना करते हुए कहा कि यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश के युवा इस प्रकार की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए निडर होकर आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
    अमित कुमार नेगी राज्य के जिला किन्नौर से सम्बन्ध रखते हैं और मई, 2021 में उन्होंने आईएमएफ माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है। इससे पूर्व, उन्होंने एनसीसी से 30 मई से 6 जुलाई, 2012 के दौरान दियो-टिब्बा प्री-एवरेस्ट एक्सपीडिशन भी किया है। उन्हांेने माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई करने के अलावा इस वर्ष 7 से 26 जनवरी के बीच एलपाइन क्लाइम्बिंग कैंप में भी भाग लिया।