Saturday, April 2

सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खुलेगा: ठाकुर

 ऊना, 02 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के चिन्तपूर्णी में एक दिवसीय दौरे के दौरान अम्ब में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण उप-मण्डल का विलय अम्ब मण्डल में करने, अग्निशमन उप-केन्द्र अम्ब को अग्निशमन केन्द्र में स्तरोन्नत करने, ग्राम पंचायत सूरी में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने, सपोरी में नया पटवार वृत, थातल और चकसराएं में पशु औषधालय खोलने, डिग्री कॉलेज अम्ब में समाज शास्त्र की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने, कथोड़ बेला और कैथ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, किन्नू भालों और बहुरी की राजकीय उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, लोअर अन्दोरा की राजकीय माध्यमिक पाठशाला को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, ततोहरा कलां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, सपौरी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। 
    श्री ठाकुर ने राज्य के लोगों को विक्रमी सम्वत् एवं नववर्ष और नवरात्रों के पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि चिन्तपूर्णी के लोगों को इस सुअवसर पर 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए हैं और इसमें केन्द्र सरकार से भी समुचित सहयोग मिलता रहा है। 
  इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जिनमें 82.33 करोड़ रुपये के 15 लोकार्पण और 117.19 करोड़ रुपये के 18 शिलान्यास शामिल हैं। 

देहरा में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, पत्नी की टांगे टूटी

कांगडा़ , 02 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के देहरा में ब्यास पुल पर आज एक ट्रैक्टर के उलटने से एक मोटरसाइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी  की दोनों टांगे टूट गई। 
     मृतक की पहचान बग्गा(35)के रूप में की गई है। 
महिला को उपचार के लिए देहरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब दर्दनाक हादसा हुआ,जब ब्यास पुल पर एक ट्रक ने  ट्रैक्टर से पास लेने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रैक्टर उलट गया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार बेकाबू होकर  पुल से टकरा गया और उसकी  खोपड़ी अलग हो गई।
  देहरा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)  अंकित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Friday, April 1

सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्णः जय राम ठाकुर


शिमला, 01अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। 
      श्री ठाकुर ने प्रदेश के एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आज शिमला में आयोजित ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करना वास्तव में एक सराहनीय कार्य है और इससे प्रदेश की अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र ने पत्रकारिता क्षेत्र के उच्च मानकों और नैतिकता को कायम रखने के साथ-साथ उन लोगों को भी प्रोत्साहित किया है, जो सामान्य कार्यों को असाधारण तरीके से करते हुए समाज को राह दिखा रहे हैं।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सहारा योजना गम्भीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे मरीजों व उनके परिवारों को  आर्थिक सहायता प्रदान करना है। 
   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत महिला उद्यमियों को उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए 35 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को उनकी शादी के समय 31 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक हिमाचल-द पावर हाउस का भी विमोचन किया।
  श्री ठाकुर ने इस अवसर पर कांगड़ा की पवना देवी, शिमला की मेजर प्रिया झिंगन, मण्डी के सिराज की कीर्ति, हमीरपुर की निशा देवी, बिलासपुर की मुस्कान, धर्मशाला की सरोज, शिमला के सुन्नी की सुनीता शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा की अंजुम आरा, कांगड़ा के फतेहपुर की रंजना देवी, शिमला के कोटखाई की निशा शर्मा, शिमला की बिमला, चम्बा केे भंजराडू की कृष्णा महाजन, मण्डी की सोमा पखरैल, हिमाचल प्रशासनिक सेवा की नीरज चांदला, शिमला के रौणी की शीला शर्मा, हमीरपुर की निधि डोगरा, कश्मीर की डॉ. शैली फोतेदार, सोलन के अर्की की रमा शर्मा, शिमला की सुविधा, किन्नौर की मीनाक्षी नेगी, मण्डी की निर्मला देवी, सिरमौर की रूपेंद्र कौर, नाहन की ज़ीनत खान, शिमला की राजवन्त कौर, शिमला के रोहडू की दिपाला चौहान, किन्नौर के डबलिंग की रीनू नेगी, कांगड़ा के देहरा की सन्तोष कुमारी, ऊना के हरोली की सविता रानी, कांगड़ा के जयसिंहपुर की नेहा वर्मा, हमीरपुर के दडूही की ऊषा, सुजानपुर की निशा कुमारी तथा सोलन की दिल कुमारी थापा को नारी तू नारायणी अवार्ड से सम्मानित किया।

Thursday, March 31

सोलन:एचआरटीसी बस और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

सोलन, 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के  चंबाघाट में आज कृषि विभाग के कार्यालय  के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस और स्कूटी की टक्कर में  एक व्यक्ति ने मौके पर ही  मौत  हो गई ।
  मृतक की पहचान अर्की के समाना पारनु के भूप राम (38)के रूप में हुई है।
   पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी में भूप राम सोलन की और आ रहा था ,रास्ते में  रिकांगपिओ से चंडीगढ़ की और जा रही बस से उसकी टक्कर हो गई। 
    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


धर्मशाला महाविद्यालय में होगा डिजिटल पुस्तकालय :ठाकुर

धर्मशाला , 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल कांगडा जिला के 
धर्मशाला पुलिस मैदान में सरस मेला-2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बहुत ही परिणामोन्मुखी साबित हुई है।
    श्री  ठाकुर ने महिलाओं से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आह्वान किया, क्योंकि पुरुष लाभार्थियों की तुलना में महिलाओं के लिए अनुदान की राशि अधिक है।  मुख्यमंत्री ने 10 दिवसीय सरस मेला आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि स्वयं सहायता समूहों को अगले वित्तीय वर्ष से प्रत्येक को टॉप अप के रूप में 25000 रुपये का अतिरिक्त रिवाल्विंग फंड दिया जाएगा।  
   विधायक विशाल नैहरिया द्वारा धर्मशाला में ग्रीष्मोत्सव को फिर से शुरू करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ग्रीष्मोत्सव आयोजित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये।
   श्री ठाकुर ने महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार योजना और बालिका गौरव पुरस्कार योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा के विकास खंडों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
 इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 3.28 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एमबीए ब्लॉक और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में   3.76 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया।
 उन्होंने 2.89 करोड़ रुपये की लागत से खनियारा से रक्कड़ वाया तिल्लू नड्डी सम्पर्क सड़क व मनूणी खड्ड पर निर्मित पुल, 1.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मॉडल कैरियर सेंटर और 3.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी आजीविका केन्द्र का लोकार्पण किया।
 मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले आईएसबीटी धर्मशाला के नजदीक अत्याधुनिक बहुमंजिला पार्किंग, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला में 4.48 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले सिटी कन्वेंशन सेंटर एवं पार्किंग, धर्मशाला में ई-बसों के लिए 13 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले चार्जिंग स्टेशन सहित सिटी बस डिपो, 5 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले ई-टॉयलेट्स के निर्माण तथा रख-रखाव और 2.29 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले प्री-सेग्रिगेटेड एमएसडब्ल्यू फीड स्टॉक आधारित बायो गैस प्लांट के शिलान्यास किए।
   उन्होंने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डिजिटल पुस्तकालय खोला जाएगा।
 उन्होंने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय का नाम भी शीघ्र ही किसी प्रसिद्ध महान व्यक्ति के नाम पर रखा जाएगा। 
 

केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के देहरा और धर्मशाला परिसर में शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा :ठाकुर

धर्मशाला , 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल कांगडा जिला के साईं स्टेडियम धर्मशाला में चार दिवसीय अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। 
    पूर्व मुख्यमंत्री एवं कार्यक्रम अध्यक्ष शांता कुमार और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए।
   श्री ठाकुर  ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी अच्छी यादें संजो कर वापिस जाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला जैसे पर्यटन शहर में खेलों का आयोजन बहुत लाभकारी है, क्योंकि इससे खिलाड़ी पर्यावरण के और अधिक निकट आते हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) परिसर को स्थापित करने में विलम्ब हुआ, लेकिन अब बिना देरी किए देहरा और धर्मशाला दोनों ही स्थानों पर शीघ्र ही परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कोविड-19 महामारी और टीकाकरण अभियान से प्रभावी ढंग से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने खेलों के विजेता और उप-विजेता टीमों को बधाई देते हुए मुम्बई टीम को स्वर्ण पदक और उप-विजेता टीम सावित्रीबाई फुले को रजत पदक से सम्मानित किया। इसी प्रकार शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर और दवांगिर विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक प्रदान किया।
   श्री ठाकुर ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ विश्वविद्यालय का न्यूज लैटर भी जारी किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केेंद्रीय विश्वविद्यालय (एचपीसीयू) के परिसर भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जीत-हार की परवाह किए बिना खेल भावना से खेलना चाहिए। 
 

ठाकुर ने टांडा में 80 लाख रुपये से स्थापित डायलिसिस इकाई का लोकार्पण किया

शिमला, 31 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल  राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (आरपीजीएमसी) टांडा में 80 लाख रुपये की लागत से स्थापित डायलिसिस इकाई का लोकार्पण किया। 
    श्री ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंदों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इस योजना के अन्तर्गत अभी तक लगभग 225 करोड़ रुपये व्यय कर 2.20 लाख रोगियों को निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान की गई है। 
उन्होंने कहा कि लगभग 100 रोगियों को प्रतिमाह डायलिसिस के लिए चण्डीगढ़ या राज्य से बाहर अन्य संस्थानों में जाना पड़ता था, जिन्हें अब यह सुविधा टांडा में ही उपलब्ध हो सकेगी। यह डायलिसिस सुविधा आयुष्मान व हिमकेयर कार्डधारकों के लिए निःशुल्क होगी तथा गैर कार्डधारकों को इसके लिए 1047 रुपये का भुगतान करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केवल रेडक्रॉस और मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से ही जरूरतमंद रोगियों को सहायता दी जा रही थी जबकि अब हिमकेयर योजना आरम्भ होने के उपरान्त यह योजना रोगियों की सहायता का एक सशक्त साधन बन चुकी है।
    श्री ठाकुर ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही पैट स्कैन (पीईटी) मशीन तथा आधुनिक एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे कांगड़ा व निकटवर्ती जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होेंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज की वर्तमान छात्रावास सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
 
                                               

Friday, March 25

ठाकुर ने डॉ. सिकंदर कुमार को प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी

शिमला, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डॉ. सिकंदर कुमार को सर्वसम्मति से प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने जाने पर बधाई दी है।
   मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सिकंदर कुमार इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, समर्पण के साथ निभायेंगे और प्रदेश से जुड़े मामलों को संसद के उच्च सदन में प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे।
 
                                               

ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के रख-रखाव की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए

शिमला, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल शिमला से लोक निर्माण विभाग की  वर्चुअल बैठक से सड़कों की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों विशेषकर मुख्य अभियन्ताओं तथा अधीक्षण अभियन्ताओं को नियमित रूप से फील्ड का दौरा कर प्रदेश की सड़कों के रख-रखाव की प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए।
   श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्य अभियन्ता अपने जोन में हो रहे सड़कों के रख-रखाव की प्रगति की निरंतर निगरानी कर उच्च अधिकारियों को समय-समय पर इस सम्बन्ध में सूचित करते रहें। उन्होंने कहा कि सड़कों को पक्का करने के कार्यों की निविदाओं में किसी भी प्रकार के विलम्ब को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा इसके दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
    जय राम ठाकुर ने सड़कों को प्रदेश की जीवन रेखाओं की संज्ञा देते हुए कहा कि पहाड़ी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रदेश में आवागमन के सीमित साधन हैं, जिसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार सड़क निर्माण तथा इसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर नवीनीकरण, पैचवर्क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और अन्य सड़कों की टारिंग करके सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए गम्भीर प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के लिए निर्धारित लक्ष्यों में से वार्षिक रख-रखाव योजना 2021-22 के अन्तर्गत 75 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है, जिस पर 228 करोड़ रुपये खर्च कर 1798 किलोमीटर सड़कों पर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के रख-रखाव और अन्य संबंद्ध गतिविधियों के लिए वार्षिक रख-रखाव योजना 2022-23 के अन्तर्गत 1950.59 किलोमीटर सड़कों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि बिटुमिन गतिविधियों के लिए राज्य में 131 संयंत्र हैं, जिनमें से 63 संयंत्रों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को शेष संयंत्रों को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
 

ऊना में फायरिंग, महिला की मौत

ऊना, 25 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला के दौलतपुर चौक के सुरंगद्वारी के पास आज एक मोटरसाइकिल पर की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक  घायल हो गया । 
   मृतका की पहचान रक्षा देवी के रुप में की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव टेंटपला (होशियारपुर)  निवासी रजनीश अपनी मौसी के साथ मोटरसाइकिल से 
दौलतपुर चौंक आ रहा था। रास्ते में एक सुनसान जगह पर रजनीश के भतीजे ने उन पर गोलाबारी कर दी, जिसमें उसकी मौसी की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में रजनीश के बाजू में गोली लगी। 
     रजनीश को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
   पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले  की जांच शुरू कर दी है। 

Thursday, March 24

ठाकुर ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड पुनः मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

   
देहरादून  , 24 मार्च ( 3आई न्यूज़)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम  ठाकुर  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में दूसरी बार पदभार ग्रहण किया।
 जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि पुष्कर सिंह धामी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
 मुख्यमंत्री आज देहरादून में व्यक्तिगत रूप से पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।

Wednesday, March 23

ठाकुर ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

 


नालागढ़  , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर नालागढ़ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस अवसर पर शहीद जवानों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया ।


इस मोके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि  महान स्वतंत्रता सेनानी का   राष्ट्र उनके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक तीनों महान स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान हमें राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।



मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां अब 31 मार्च तक

  
हमीरपुर , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़)  हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के उप प्रभागीय न्यायाधीश  एवं  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ चिरंजी लाल चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन अलग-अलग वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है प्रश्नोत्तरी नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियों की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दी गई है। पहले यह तिथि 15 मार्च थी।
  श्री चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं का थीम मेरा वोट है मेरा भविष्य:एक वोट की ताकत रखा गया है। प्रश्नोत्तरी में सीधे ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से भाग लिया जा सकता है,जबकि अन्य चार स्पर्धाओं की प्रविष्टियां अब 31 मार्च तक ईमेल के माध्यम से आयोग को भेजी जा सकती हैं।
   उन्होंने बताया कि गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता में तीन वर्ग-संस्थागत, पेशेवर और शौकिया वर्ग होंगे। संस्थागत वर्ग में सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। पेशेवर वर्ग में गीत-संगीत,वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं,जबकि शौकिया वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए।
   संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है। इसी प्रकार पेशेवर और शौकिया वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं। उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निवाज़्चन आयोग की वेबसाइट ईसीआई स्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। जबकि,अन्य प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियां 31 मार्च तक ईमेेल आईडी वोटर-कंटेस्ट एट रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर भेजी जा सकती हैं।