Monday, August 31

हिमाचल में कोरोना के 38 नए मामले, 23 मरीज़ ठीक ,1475 मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,31 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर चम्बा में 10, नए कोरोना मामले आये (2) मरीज़ ठीक हुए , कुल्लू में 10, नए मामले, -हमीरपुर में 10 नए मामले और(2) मरीज़ ठीक ,काँगड़ा में 7 नए मामले , शिमला में एक नए मामला हुए (3) मरीज़ ठीक हुए।
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 1475 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 354, कुल्लू में 51, मंडी 30, सिरमौर में 299, बिलासपुर 88, काँगड़ा 213,  चम्बा में 92, ऊना 132, हमीरपुर 98, शिमला 92, किन्नौर में 23 और लाहुल -स्पीति में 3 शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 5983  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4431 ठीक हुए,42 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 6, चम्बा - हमीरपुर में 4-4, शिमला में 2 सिरमौर और ऊना में एक- एक मौत हुयी है।

No comments:

Post a Comment