Monday, August 31

पंजाब में कोरोना के 56 मरीजों ने दम तोड़ा

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना के 56 मरीजों ने दम तोड़ दिया ।
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 15,
जालंधर में 7,पटियाला में 8 ,संगरुर में 5, बठिंडा- कपूरथला 4-4, अमृतसर में 3, होशियारपुर -फतेहगढ़ में 2-2 , पठानकोट, मोगा, मुक्तसर,मोहाली, फरीदकोट और फिरोजपुर में क्रमशः एक -एक मरीज की  मौत हो गई।अब तक राज्य में 1404 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

No comments:

Post a Comment