Saturday, August 29

पंजाब में कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़, 29अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया और1083 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में  15409 कोरोना मामले सक्रिय हैं। 
 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 50848 संक्रमित पाए गए और 34091 ठीक हुए जबकि   1348 संक्रमितों की  मौत हुयी है। राज्य के अस्पतालों में  475 मरीज आक्सीजन और 69 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

No comments:

Post a Comment