Saturday, August 29

मनरेगा के तहत प्रदेश को 80.57 करोड़ जारी

शिमला,29अगस्त (3आईन्यूज़) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा के तहत हिमाचल को 80.57 करोड़ की वित्तीय राशि जारी की है,जो मनरेगा के सामग्री घटक तथा प्रशासनिक मद पर खर्च की जाएगी।
 ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर ने इस संदर्भ में धनराशि जारी करने का आग्रह किया था।  इस राशि से मनरेगा के सामग्री घटक की लम्बित देनदारियों का निपटारा किया जाएगा और मनरेगा के कार्यो में और अधिक तेजी लाई जाएगी।
 वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि ग्रामीण विकास की गति न रुके, इसके लिए वह हमेशा तत्पर एवं अथक प्रयास करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment