Saturday, August 29

मनाली में 64 करोड़ की परियोजनांए समर्पित

शिमला ,29अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के मनाली में एक दिवसीय दौरे के दौरान 64 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और आधारशिलाएं रखीं।
      श्री ठाकुर ने  ब्यास नदी पर 9.09 करोड़ की लागत से निर्मित 85 मीटर लंबे पुल और 4.95 करोड़ से निर्मित मनाली पुलिस स्टेशन भवन जनता को समर्पित किया। उन्होंने 16.93 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत किए जाने वाले रामशिला एनएच-02 से बेखली, जिंदौड़, ब्यासर सड़क, 19.71 करोड़ से स्तरोन्नयन किए जाने वाले रायसन, शिरड़, शिल्लीहार सड़क, सात करोड़ से मनाली परिधि गृह के अतिरिक्त आवास, चोल नाला से पुरानी मनाली (मनु नगर) के लिए 4.60 करोड़ से जल आपूर्ति योजना के सुधार कार्य, कुल्लू तहसील के अंतर्गत बागा, रायसन और रायसन बिहाल में 89 लाख से जल आपूर्ति योजना के सुधार कार्य और कुल्लू तहसील के शरण, कलौंटी तथा माहिली में जल आपूर्ति योजना का मुरम्मत कार्य की आधारशिलाएं रखीं।मुख्यमंत्री  ने मनाली के लोगों का 70 लाख रुपये का योगदान देने के लिए का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment