शिमला,29 अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अटल टन्नल रोहतांग मुख्यालय (परियोजना) में सीमा सड़क संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीआरओ को सुरंग को सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण कर सके।श्री ठाकुर ने कहा कि अटल टन्नल से लेह और लद्दाख में वर्ष भर संपर्क की सुविधा मिलेगी, जो छह महीनों के लिए भारी बर्फबारी के कारण देश के अन्य भागों से कटे रहते थे। लाहौल-स्पीति में इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को काटकर निर्मित टन्नल से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है।उन्होंने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर अतिरिक्त सुरंग बनाए जाने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि अटल टन्नल, रोहतांग में आपातकालीन निकासी सुरंग भी है, जिसे मुख्य सुरंग के नीचे बनाया गया है। किसी भी अप्रिय घटना के समय यहाँ से निकला जा सकता है। बीआरओ द्वारा की गई ताजा जीपीएस अध्ययन के अनुसार यह सुरंग नौ किलोमीटर लंबी है। तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर पर बनी यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होगी और मनाली -लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम करेगी।
No comments:
Post a Comment