Tuesday, September 1

पंजाब में कोरोना के 50 मरीजों ने दम तोड़ा, 1541 नए मामले, 1280 मरीज ठीक हुए

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें लुधियाना से 18,  जिला मोहाली में 10, अमृतसर -होशियारपुर में  5-5,  कपूरथला 4, जालंधर 3, फतेहगढ़, मोगा,फाजिल्का, गुरदासपुर  और पटियाला में क्रमशः एक -एक शामिल हैं।   इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या  1453 पहुँच  गई है। पंजाब  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 1541 नये मामले आये हैं और 1280 मरीज ठीक हुए हैं। 
अब राज्य में 15512 मामले सक्रिय हैं, जिसमें से 474 मरीज आक्सीजन और 77 वेंटिलेटर प्रणाली पर है।

No comments:

Post a Comment