Tuesday, September 1

चंडीगढ़ में कोरोना के चार मरीजों ने दम तोड़ा,191 नए मामले, 135 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,31 अगस्त (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 191 नए मामले आये, 135 मरीज ठीक हुये और 4 लोगों की मौत हो गई।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में 1859 मामले सक्रिय हैं।  अब तक 30378 नमूनों की जांच की गयी जिसमे से 25742 की रिपोर्ट नकारात्मक पायी गयी और 113 नमूने रिजेक्ट हुए ,116 की रिपोर्ट आना बाकी है और 4346 संक्रमित पाए गए हैं ,जिसमें से 2431 ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हुयी है।

 

No comments:

Post a Comment