शिमला, 01सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के सेना भर्ती कार्यालय के पड्डल मैदान में 6 से 14 अक्टूबर तक भर्ती की जायेगी।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल तनवीर सिंह मान ने कहा कि शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (गोला बारुद परीक्षक) (एटी)(पुरुष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स ग्रुप)(पुरुष) तथा सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एन ए) (पुरुष) पदों के लिए होगी। जिन उम्मीदवारों ने रामपुर बुशैहर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए 16 फरवरी को पंजीकरण कराया था ,उन्हें पुनः पंजीकरण करना होगा। श्री सिंह ने कहा कि भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए joinindianarmy.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment