Tuesday, September 1

शहीद मेजर दीक्षांत थापा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

कांगडा, 01सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के जवान मेजर दीक्षांत थापा का आज उनके पैतृक गांव कंदरोड़ी बाड़ी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
  गौरतलब है कि लेह में सेना की मेकेनिकल इन्फेंट्री में कार्यरत मेजर दीक्षांत थापा एक ट्रेलर पर बीएमपी को लोड कर रहे थे, इस दौरान एक ट्रक ट्रेलर से जा टकराया और बीएमपी ट्रेलर उन पर गिर गया, जिससे उनकी  मौत हो गई। दीक्षांत थापा कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल के कंदरोड़ी बाड़ी गांव से थे। 
 



No comments:

Post a Comment