हिमाचल में पंजीकरण जरूरी, ई-पास की जरूरत नही
शिमला, 24अगस्त(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश की आज यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा जबकि ई-पास की जरूरत नहीं होगी।
बैठक में राज्य सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में पंजीकरण इसलिए जरूरी होगा किया गया है क्योंकि अगर बाहरी राज्यों से आने वाला कोई व्यक्ति अगर कोरोना संक्रमित होता है तो उसके ट्रेसिंग में आसानी होगी।
श्री भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को के लिए राज्य में आने के लिए 96 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि 10 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए टेस्ट की जरूरत नहीं।इसके अलावा बाहरी राज्यों से से आने वाले लोगों को घर संगरोध में रहना होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक अभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, जबकि राज्य में अंतरराज्यीय परिवहन सेवाएं शुरु करने के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
No comments:
Post a Comment