Monday, August 24

पंजाब कोरोना मौत

 पंजाब में कोरोना के 43 मरीजों तोडा दम
 चंडीगढ़, 24अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 43 मरीजों ने दम तोड दिया, जिसमें लुधियाना से 11, मोहाली से 8, जालंधर से 6, गुरदासपुर 4, कपूरथला -मानसा-पटियाला में क्रमशः3-3, अमृतसर, फतेहगढ, फाजिल्का, एसबीएस नगर और संगरूर से  क्रमशः एक-एक शामिल है।
   पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1129 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में 414 मरीज आक्सीजन और 51 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

No comments:

Post a Comment