ठाकुर ने कांगड़ा के लाभार्थियों से की बातचीत
शिमला,23अगस्त(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वीडियो काॅन्फ्रेंस से कांगड़ा के लाभार्थियों को सम्बोधित व बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी के अभाव में लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है और इस तरह का सीधा संवाद लोगों को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होता है।
श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की आयु 80 से घटाकर 70 वर्ष की है। उन्होंने कहा कि इससे परिणामस्वरूप 200 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ा है, लेकिन साथ ही राज्य के 2.90 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित भी हुए हैं।उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस देने के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना शुरू की और लगभग 2.76 लाख घरों में गैस कनेक्शन दिए गए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है और अब तक लगभग 190 जनमंच आयोजित किए जा चुके हैं और 91 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 के माध्यम से भी जनता की शिकायतों के निवारण में मदद की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 22 लाख लोगों को शामिल किया गया है।उन्होंने कहा कि राज्य में क्रोनिक बीमार मरीजों के लिए, सहारा योजना भी चलाई जा रही है जिसके तहत उन्हें 3000 रुपये दिए जा रहे हैं और अब तक लगभग 7000 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
No comments:
Post a Comment