पठानिया ने डलहौजी के लाभार्थियों से की बातचीत
शिमला,23अगस्त(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज यहां डलहौजी के लाभार्थियों को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोधित किया।
श्री पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 767 परिवारों को घर मंजूर किए गए हैं। योजना में प्रत्येक लाभार्थी को मकान निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से डलहौजी में 690 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है, जिन्हें अब दो हजार रुपये का अतिरिक्त भत्ता प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत भी क्षेत्र में 898 को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 3893 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6323 किसानों को 6 हजार रुपये की राशि खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां इत्यादि के लिए आवंटित की जा रही है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत डलहौजी में 3527 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 447, हिमकेयर योजना में 654 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किए गए हैं और प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत डलहौजी में 434 लाभार्थी पंजीकृत हैं और इस योजना में मात्र 12 रुपये में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment