Thursday, August 27

हिमाचल कोरोना मामले

हिमाचल में 1426 कोरोना मामले सक्रिय  
 शिमला, 27 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के मामलो के संख्या बढ़कर 1426 पहुंच गई हैं।          
    प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों में सोलन में 401,सिरमौर में 197,काँगड़ा 132, बिलासपुर 122, चम्बा 106,ऊना 101, मंडी - कुल्लू 97-97, हमीरपुर 77, शिमला 71, किनौर 23, और लाहौल -स्पीति में 2 शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक 5365 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 3865 ठीक हो चुके हैं, 42 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की अब तक मौत हुई है,जिसमें मंडी से 7, काँगड़ा -सोलन 6-6, चम्बा -हमीरपुर 4-4, शिमला में 2, और सिरमौर में एक शामिल है।    

No comments:

Post a Comment