कोरोना मोबाइल टेस्टिंग एंबुलेंस को हरी झंडी
चंडीगढ़, 28 अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कोरोना टेस्टिंग मोबाइल क्लीनिक और ऐबूलैंस को हरी झंडी दी।
यह ऐबूलैंस सन फाऊडेशन के चेयरमैन और विश्व पंजाबी संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रधान विक्रमजीत सिंह साहनी की तरफ से दान की।
मुख्यमंत्री को साहनी ने बताया कि मोबाइल क्लीनिक में नाक और मुँह के द्वारा (नासोफैरनीजल और ओरोफैरैंजल सवैब) टैस्टों वाली बिना संपर्क वाली थर्मल टेस्टिंग होती है। पूरी तरह एयर कंडीशनड इस मोबाइल यूनिट में गंभीर मरीज़ों को ले जाने के लिए एंबुलेंस ज़ोन भी है। इसमें मिशन फतेह पंजाब की प्राप्ति के लिए ख़ास तौर पर ग्रामीण और अर्ध -शहरी क्षेत्रों में मरीज़ों के घरों से रोज़मर्रा के 1000 से अधिक नमूने लेने का सामर्थय है।
No comments:
Post a Comment