Friday, August 28

हिमाचल ठाकुर सरकाघाट परियोजनाएं

सरकाघाट के लिए 94  करोड़ की परियोजनाएं समर्पित
शिमला, 28 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी के सरकाघाट में 94.14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं व लोकार्पण किए।
   श्री ठाकुर ने आज यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंस से 10.4 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय बल्दवाड़ा के भवन, 2.97 करोड़ से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा, पटरीघाट और तहसील बल्दवाड़ा के आस-पास के गांव की बस्तियों के लिए 99 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना समर्पित की।उन्होंने बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर खण्ड के लिए 51.76 करोड़ से बहु गांव ग्रामीण पाईप द्वारा जलापूर्ति योजना, 20.35 करोड़ से सरकाघाट मसरैन बग्गी सड़क के स्तरोन्यन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना में 1.42 करोड़ से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में 1.32 करोड़ से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिस्सा में 1.04 करोड़ से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन, तहसील सरकाघाट की ग्राम पंचायत पिंगला के गरौर-चिम्बा-रा-बल्ह की आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए 1.03 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैक में 95 लाख से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटड़ीघाट में 95 लाख से निर्मित होने वाली प्रयोगशाला और बैरा (पिंगला) में 90 लाख रुपये से निर्मित होने वाले कुश्ती स्टेडियम की आधारशिला रखीं।
 उन्होंने वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने 14.42 करोड़ की तीन परियोजनाओं के उद्घाटन और 79.72 करोड़ की नौ परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।
  उन्होंने सरकाघाट के लोगों का एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 22 लाख रुपये के अंशदान के लिए आभार व्यक्त किया।  

No comments:

Post a Comment