पंजाब में कल कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़, 27अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया, जिसमें लुधियाना से 12, पटियाला में 5, होशियारपुर -कपूरथला से 4-4, गुरदासपुर 3, बरनाला - मुक्तसर -संगरुर और मानसा से क्रमशः 2-2, बठिंडा, पठानकोट, जालंधर, मोगा और मोहाली से क्रमशः एक-एक शामिल है।इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है।
No comments:
Post a Comment