Thursday, August 27

पंजाब कोरोना मौत

 पंजाब में कल कोरोना के 41 मरीजों ने तोडा दम
 चंडीगढ़, 27अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों ने दम तोड दिया, जिसमें लुधियाना से 12, पटियाला में  5, होशियारपुर -कपूरथला से 4-4,  गुरदासपुर 3, बरनाला - मुक्तसर -संगरुर और मानसा से क्रमशः 2-2, बठिंडा,  पठानकोट, जालंधर, मोगा और मोहाली से क्रमशः एक-एक शामिल है।इसके साथ ही  कोरोना से मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल कोरोना के 1086 मरीज ठीक भी हुए हैं।  अब राज्य में कोरोना के 14640 सक्रिय मामले हैं,  जिसमें  423 मरीज आक्सीजन और 60 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

No comments:

Post a Comment