Wednesday, August 26

चंडीगढ़ कोरोना मामले

 चंडीगढ़ में कोरोना के 1537 मामले सक्रिय 
 चंडीगढ़,26अगस्त (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज शाम तक कोरोना के 1537 सक्रिय मामले  है ।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 27076 नमूनों की जांच की गयी जिसमे से 23480 की रिपोर्ट नकारात्मक पायी गयी और 119 नमूने रिजेक्ट हुए ,101 की रिपोर्ट आना बाकी है और 3376 संक्रमित पाए गए हैं ,जिसमें से 1796 ठीक हो चुके हैं और 41 लोगों की मौत हुयी है।

 

No comments:

Post a Comment