Wednesday, August 26

हिमाचल ठाकुर लोकार्पण

ठाकुर ने विद्युत उप केंद्र  नेहरियां_का_लोकार्पण_किया
शिमला,26,अगस्त (3आईन्यूज़  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चिन्तपूर्णी में 170.30 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के किए शुभारम्भ व शिलान्यास किये ।  
   श्री ठाकुर ने 63 करोड़ की लागत से बने 220 के.वी. विद्युत उप-केंद्र नेहरियां, पांच करोड़ से बनी 33 के.वी. उप-केंद्र चक सराय, 3.80 करोड़ से ग्राम पंचायत बस्तियों पोलियां पुरोहितां, रिपोह मिस्रां अकरोट और बेहर जस्वान के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.50 करोड़ से गांव सलोही और प्रंब, भरोबर बैहली के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना,  अंब के भैरा के लिए 80 लाख से बनी उठाऊ सिंचाई योजना हरियाली, 30 लाख से बने विश्राम गृह जवार, 57 लाख से बने राजकीय पशु औषद्यालय भवन चुरड़ु, 9.51 करोड़ की लागत से भैरा (पंजोदा खड्ड) के दोनों किनारों पर बने मिट्टी के तटबंध व 2.24 करोड़ की लागत से बने धुसारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने 8.41 करोड़ से नेहरियां में बनने वाले आईटीआई भवन चिन्तपूर्णी, 14.53 करोड़ से अंब ब्लाॅक के लिए पाईप लाईन जलापूर्ति योजना, 9 करोड़ से चोवार से बनने वाली जवार सड़क वाया रढोह क्नयारी राजपुरा नेरा, 11 करोड़ से बनने वाली करलूही से अंब टिला सड़क, 4.35 करोड़ से अंब के बनने वाले वाणिज्य ब्लाॅक, पुलिस थाना अंब के कर्मचारियों के लिए आदर्श नगर में बनने वाले आवास, 11.56 करोड़ रुपये से बनने वाली नेहरी-मैरी जवार सड़क, 3.02 करोड़ से अंबन दा पधर से बृंगल सड़क, 1.10 करोड़ से चिन्तपूर्णी में बनने वाले हैलीपेड, 2.60 करोड़ से अंब तहसील में स्तरोन्यन की जाने वाली किन्नू, अलोह सुहियां, सिद्ध, चलेहड़ और बदोली त्यूड़ उठाऊ जलापूर्ति योजना, 60 लाख  से  राजकीय पशु औषधालय चैकी मन्यार, 50 लाख से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय भवन जबेहड़, 50 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय पशु औषधालय कालू दी बरह और 15.33 करोड़ की लागत से अंबाली खड्ड के दोनों ओर बनने वाली गैबियन वाॅल्ज की आधारशिला रखीं।
 

No comments:

Post a Comment