Monday, August 24

हिमाचल कोरोना मामले

 हिमाचल में कोरोना के 21 नए मामले 
शिमला, 24अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित 21 नये मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 1485 हो गई है। 
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिरमौर में 19 और चंबा में 2 नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब सोलन में 457, सिरमौर 174, कांगडा में 137, मंडी 133, कुल्लू 116, बिलासपुर 115, चम्बा में 101, ऊना 91,  हमीरपुर 75, शिमला 60, किन्नौर में 23 और लाहुल -स्पीति में 3 मामले सक्रिय हैं।
 प्रदेश में अब तक 5022 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 3461ठीक हुए,  47 मरीज प्रदेश के बाहर जा चुके हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। 

No comments:

Post a Comment