Monday, August 24

पंजाब कोरोना मौत

 पंजाब में कल कोरोना से 50 लोगों की मौत 
 चंडीगढ़, 24अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 50 मरीजों ने दम तोड दिया जिसमें पटियाला में 19, लुधियाना से 9,जालंधर 7,गुरदासपुर में 6, होशियारपुर -फिरोजपुर में 2-2, फाजिल्का, मुक्तसर, कपूरथला ,संगरूर और तरनतारन में क्रमशः एक-एक शामिल है
   पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1086 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में 374 मरीज आक्सीजन और 46 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।


 

No comments:

Post a Comment