Monday, August 24

हरियाणा कोरोना मौत

हरियाणा में कोरोना के 10 मरीजों ने दम तोड़ा
चंडीगढ़,24अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें  फरीदाबाद -पंचकूला -कुरूक्षेत्र में क्रमशः 2-2,अंबाला, रोहतक,पानीपत और फतेहाबाद में क्रमशःएक -एक की  मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 613 हो गई है।  
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में 9442 मामले सक्रिय हैं । आज राज्य में कोरोना के 1074 नये मामले आये और 583 मरीज ठीक हुए। 

No comments:

Post a Comment