Saturday, September 26

पंजाब पुलिस ने अवैध 12,30,800 मिलीलीटर शराब बरामद की

चंडीगढ़ , 26 सितम्बर(3 आईन्यूज़)पंजाब पुलिस ने मजीठा, अजनाला और अटारी सब-डिवीजऩों में अवैध शराब के भंडारों और बेचने वाले 9 स्थानों पर छापे मारकर 12,30,800 मिलीलीटर शराब बरामद की है।
पंजाब के पुलिस  महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज यहाँ  बताया कि अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने पिछले तीन दिनों के दौरान विशेष मुहिम चलाई और स्थानीय ख़ुफिय़ा स्रोतों के आधार पर अवैध शराब स्टोर करने और वितरण करने वाले ऐसे 9 केन्द्रों पर छापे मारकर ज़ब्त किया है और हर मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है, ऐसे अवैध शराब केन्द्रों के मालिकों समेत मुलजि़मों के खि़लाफ़ मुकद्दमे दर्ज करने के उपरांत गिरफ्तारियां भी की गई हैं।


No comments:

Post a Comment