Saturday, September 26

हिमाचल में कोरोना के 3870 मामले सक्रिय

 

शिमला ,26 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना  के 28  नए मामले आये और 133  मरीज़ ठीक होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3870  हो गयी है । 
   प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब  सोलन में  841, मंडी  600, काँगड़ा  512, शिमला  441 ,ऊना  325, सिरमौर  323, बिलासपुर  231, कुल्लू  177,हमीरपुर  132, चम्बा  122,  लौहल -स्पीति   115, और  किन्नौर  में  51 मामले  सक्रिय  हैं ।  प्रदेश में अब तक 13707 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 9661  ठीक हुए जबकि 153  लोगों की मौत हो चुकी है ।    

No comments:

Post a Comment