Monday, September 7

सलासी में कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन अब 15 सितंबर तक

सलासी में कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन अब 15 सितंबर तक
हमीरपुर, 07 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सलासी में प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा संचालित किए जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के इस सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं नाईलैट चण्डीगढ की ओर से संचालित किए जा रहे इस एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषी डी.टी.पी. जैसे विषय शामिल हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखी गई है।
    इसके आवेदन पत्र एवं प्राॅस्पैक्टस 15 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संस्कृति सदन सलासी से प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रतियों तथा फोटो के साथ ये आवेदन पत्र इसी कार्यालय में 15 सितंबर तक जमा किये जा सकते हैं। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु कौशल विकास भत्ता लेने के लिए भी पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-226065, 85806-90882 और 88940-67430 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

No comments:

Post a Comment