Monday, September 7

निश्चित दूरी की अवहेलना एवं मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध करें कार्रवाई : हरिकेश मीणा

हमीरपुर,07 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के  हमीर भवन में आज उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में  साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायतों एवं स्थानीय निकायों के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक सूचना एवं शिक्षा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों एवं प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।  श्री मीणा ने  कहा कि इस अभियान में मुख्य तौर पर लोगों को निश्चित दूरी, फेस कवर (मास्क पहनने) तथा स्वच्छता बनाए रखने व बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय स्तर पर औचक निरीक्षण कर इन नियमों की अनुपालन का आकलन करें। विशेष तौर पर अनुमति प्राप्त आयोजनों के दौरान निश्चित दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजेशन नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाएं और अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जुर्माना एवं दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाएं।
 

No comments:

Post a Comment